रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी पारा गर्म है. भाजपा और झामुमो एक दूसरे पर हमलावर दिख रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के पंचायत में भाजपा की सरकार वाले बयान पर झामुमो ने पलटवार किया है. झामुमो ने कहा कि गांव में नारे लग रहे है कि भाजपा भगाओ. इससे साफ साबित होता है कि भाजपा बेचैनी में है. भाजपा सत्ता से दूर खुद को नहीं देख पा रही है. वहीं राज्यपाल पर भी सुप्रियो ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो लिफाफा खोले, सवा तीन करोड़ जनता जवाब देने को तैयार है.
राजभवन पहुंचा दो लिफाफा
झामुमो केन्द्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के सरकार में केन्द्रीय एजेंसी टूल किट की तरह काम कर रही है. यह देश के लिए गंभीर समस्या बन गई है. उन्होंने राज्यपाल के सरायकेला में दिए बयान पर भी सवाल किया. उन्होंने कहा कि राज्यपाल उस कार्यकर्म में राजनीतिक बाते कर रहे थे. राज्यपाल ने बयान दिया कि लिफाफा मेरे पास है, मेरा जब मन करेगा, तब खोलूंगा. सुप्रियो ने कहा कि राजभवन को दो लिफाफा पहुंच गया है. इसमें ही राजभवन असमजंस में है. आखिर कौन सा लिफाफा खोलना है, एक लिफ़ाफ़े में लिखा है कि झारखंड में झामुमो सरकार के बढ़ते कदम को रोकना है.
ईडी की का दूसरा काम चुनाव कराना
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अगले वर्ष चुनाव है. चुनाव नजदीक आते ही सरकार के इशारे पर चलने वाले ईडी और सीबीआई पहुंच गई. ईडी चार वर्ष तक कहां थी. उन्हे चुनाव के समय ही क्यों याद आता है. ईडी एक चुनाव के समय काम करने वाली संस्था बन गई है. जहां चुनाव नजदीक होता है. वहां पहुंच जाते हैं. ईडी का एक नया नाम इलेक्शन डिपार्टमेंट है. ऐसा ही हाल बिहार में भी चल रहा है. सरकार बदलते ही ईडी पहुंच गई, सीबीआई चार्ज शीट दाखिल करने लगी. Income tax के कार्यालय की बत्ती रात में भी जलने लगी. झारखंड में भी मनरेगा से शुरू हुई जांच का क्या हुआ. अब इस जांच में भाजपा सरकार में मंत्री और अन्य लोग फंस जाते तो इसी वजह से इस जांच को दूसरी तरफ मोड़ दिया.
भाजपा कर रही है विधवा विलाप
भाजपा के सामने वही राजनीति संगठन रह सकता है जो संघर्ष करें. अगर संगठन डर जाएगा तो भाजपा उसे निगल लेती है. इसका उदाहरण लोजपा और शिवसेना है. उन्होंने कहा कि यह jdu और tmc पर नहीं चला, क्योंकि वो लोग भाजपा से नहीं डरते है. यही हाल झामुमो का भी है. झामुमो से भाजपा डरती है. भाजपा विधवा विलाप कर रही है.
राज्यपाल पर हमला
सुप्रियो ने कहा कि जो भी दो लिफाफा है अगर आपमें हिम्मत है कि आप संवैधानिक तौर पर परास्त हो गए हैं. तो आप असंवैधानिक फैसला को अमलीजामा पहनाने की कोशिश कीजिए. इसका जवाब साढ़े तीन करोड़ जनता देने को तैयार है. भाजपा के विधायक क्षेत्र में घूम नहीं पा रहे हैं. जनता पूछ रही है, आखिर 20 वर्ष आपने क्या किया. भाजपा के पास एक आखिरी समय 2024 का है, दरवाजा खुला है. खुद झारखंड से बाहर निकल जाए, नहीं तो जनता मार कर बाहर करेगी.
Recent Comments