पलामू(PALAMU):राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शरद पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद शरद पवार ने हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह को पुनः झारखंड प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल , सुप्रिया सुले का आभार जताया है. नेताओं ने कमलेश कुमार सिंह को बधाई व शुभकामनाएं दी है.उन्होंने आशा व्यक्त की है की कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पार्टी का संपूर्ण राज्य में विस्तार होगा.
कमलेश सिंह ने कहा कि झारखंड में पार्टी को मजबूत करने की कवायदा तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एनसीपी जनता के हित के मुद्दों पर हमेशा आवाज बुलंद करती रहेगी. कमलेश सिंह ने कहा पार्टी 2024 चुनाव में एक मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी.
प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों में एनसीपी नेता गोपाल सिंह, कुंदन कुमारी, मन्नान खान, अजीत सिंह, चंदन सिंह, योगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू, मोइन खान, जिशान हसन, बिमलेश सिंह, विनय पासवान, विजय राजवंशी, भोला राम,बिहारी पासवान,संजय सिंह, जियाउद्दीन खान, गुड्डू सिंह, उदय सिंह, अजीत सिंह, अंजली शर्मा, बबिता सिंह, सज्जू खान, राजू खान, अशरफ हसन, हसनैन अंसारी, कालिया जी, लड्डन, जोगेंद्र सिंह, ओमप्रकाश रजवार के अलावा अन्य पार्टी नेता कार्यकर्ता शामिल हैं.
रिपोर्ट: जफ़र हुसैन, पलामू
Recent Comments