रांची(RANCHI): कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के चुनाव में रेस में सबसे आगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मलिकार्जुन खड़गे दिख रहे है. नाम वापसी की तिथि खत्म हो चुकी है, अध्यक्ष पद के दावेदारी में अब मलिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर बने हुए है. इस रेस में झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के एन त्रिपाठी भी थे, लेकिन उनका नामांकन फॉर्म में त्रुटि के कारण रद्द कर दिया गया.
अखंड भारत के लिए कांग्रेस को रहना होगा मजबूत
के एन त्रिपाठी ने दिल्ली में प्रेस वार्ता कर कहा कि देश को बचाने के लिए पार्टी को मजबूत करना जरूरी है. वर्तमान हालत में भारत के साथ-साथ पार्टी को कैसे मजबूत करें. इस पर चिंता करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत की अखंडता और एकता बचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत को अखंड रहने के लिए कांग्रेस को मजबूत रहना होगा. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मजबूत नहीं होगी तो भारत अखंड नहीं रह पाएगा. पार्टी के लिए सभी नेताओं को एक हो कर देश को बचाने की जरूरत है.
मलिकार्जुन को देंगे अपना समर्थन
के एन त्रिपाठी ने कहा कि सभी राज्यों के डेलीगेट्स से चर्चा करने के बाद उन्होंने निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दावेदार मलिकार्जुन खड़गे को अपना समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी में मलिकार्जुन खड़गे का सफर प्रखंड अध्यक्ष से शुरू हुआ था. वह काफी नीचे से मेहनत कर आगे आए हैं. उम्मीद है कि अगले राष्टीय अध्यक्ष के रूप में मलिकार्जुन खड़गे दिखेंगे, और 2024 में उनके नेतृत्व में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी.
Recent Comments