रांची(RANCHI): कार्निवल हॉल में जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी शामिल हुए. अपने सम्बोधन में ललन सिंह ने भाजपा पर कई आरोप लगाया. ललन सिंह ने कहा कि देश में हिन्दू मुस्लिम कर देश को भाजपा बर्बाद कर रही है. देश में मुस्लिम और ईसाई दहशत में हैं. भाजपा और आरएसएस देश में अलग की माहौल बना कर रखा है.

"फ्री में गैस चूल्हा देकर सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया"

महंगाई चरम पर है, लेकिन केंद्र सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. देश के गरीब लोगों को उज्ज्वला योजना के नाम पर ठगा गया है. फ्री में गैस चूल्हा देकर सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया. अब एक सिलेंडर 1400 में मिल रहा है. भाजपा के लोग कभी गरीब के घर जा कर देखे, तब पता चलेगा कि सिलेंडर का क्या हाल है. देश में महंगाई से लोगों की कमर टूट गई. लेकिन मोदी के दोस्त अमीरी में उंचाई छु रहे हैं. जो 2014 से पहले भारत के 8वें नंबर पर थे,  इस आठ साल में वह दुनिया के टॉप 2 में शामिल हो गए है. भाजपा के लोग सिर्फ बड़े लोगों का साथ देते हैं.