रांची(RANCHI): लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे हैं. लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं. एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका, पारंपरिक नृत्य और उत्साहपूर्वक स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम में रांची सांसद संजय सेठ, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व विधायक विरांची नारायण सहित और कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में समर्थक और प्रशंसक मौजूद थे. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा और ओम बिरला का कट आउट लेकर उनका स्वागत किया.

एयरपोर्ट से निकलने के बाद ओम बिरला ने बिरसा चौक पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की है. साथ ही अध्यापक के आगमन को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है.

जानकारी के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद यह ओम बिरला की पहली झारखंड यात्रा है. रांची में वे विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित नागरिक समारोहों में भाग लेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. रांची के कार्यक्रमों के बाद ओम बिरला जमशेदपुर जाएंगे, जहां वे चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्लेटिनम जुबली समारोह में भाग लेंगे. मौके पर पत्रकारों से बातचीत में लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की धरती को वह नमन करते हैं.