दुमका(DUMKA): जिले के जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव की पेट्रोल कांड-2 की मृतका के परिजनों से रविवार को झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख और जामा विधायक सीता सोरेन ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों को संयुक्त रूप से 9 लाख रुपये का चेक सौंपा. इस दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार हमेशा मृतका के परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने बताया कि घटना के उपरांत दुमका प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए 4 बजे सुबह ही सचिवालय खोलकर एक लाख रुपये का चेक बनाया ताकि मारुति के परिजन को इलाज कराने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.

पूरा प्रशासन परिजनों के साथ : बादल पत्रलेख

वहीं, मंत्री ने कहा कि घायल मारुति के अविलंब इलाज के लिए रिम्स के ट्रोमा सेंटर में डॉक्टरों के टीम को तैयार रखा गया था. उन्होंने कहा कि कई विधायक भी महत्वपूर्ण मीटिंग छोड़कर रिम्स में मौजूद थे. इस तरह पूरा प्रशासन घटना के बाद से ही परिजनों के साथ खड़ा है लेकिन बच्ची को हम बचा नहीं सके. उन्होंने कहा कि समाज को अब आगे आने की जरूरत है ताकि इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति ना हो.

घटना की जानकारी पूर्व में दें  

घटना के पूर्व की सूचना समाज को थाना और जनप्रतिनिधि के कार्यालय तक पहुंचाने की जरूरत है. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा. इस तरह के घटना की जिम्मेदारी सबको लेने की जरूरत है. उन्होंने एसडीओ महेश्वर महतो, जामा बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, जरमुंडी बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू,  सीओ राजकुमार प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार,  जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, जरमुंडी थाना प्रभारी दयानंद साह को धन्यवाद दिया.

गलत परंपरा की शुरुआत हो गयी : सीता सोरेन  

वहीं, जामा विधायक सीता सोरेन ने कहा कि गलत परंपरा की शुरुआत हो गयी है, इसे बंद करने की जरूरत है. समाज के लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार दें ताकि इस तरह की घटना दुबारा ना हो. सरकार द्वारा दी गयी राशि बहुत ही कम है. एक बच्ची की मौत के एवज में यह राशि कुछ भी नहीं है. मौके पर प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू मौजूद रही.

रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका