रांची(RANCHI): जिले के चान्हो ब्लॉक के सभागार में खाद्य आपूर्ति विभाग (Food Supply Department) के पदाधिकारियों और राशन डीलरों (Ration Dealer) के साथ विधायक शिल्पी नेहा तिर्की (MLA Shilpi Neha Tirkey) और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) ने बैठक की. बैठक में विधायक ने जून, जुलाई और अगस्त महीने के राशन वितरण का रिकॉर्ड मंगवाया.

मामले की जांच करने का आदेश

इस दौरान विधायक ने देखा कि कई राशन डीलरों ने अभी तक राशन का वितरण नहीं किया है. उन सभी डीलरों से विधायक ने पूछा कि राशन अभी तक क्यों नहीं बांटा गया है. इसके अलावा विधायक ने पदाधिकारियों को पूरे मामले की जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

ये भी देखें: 

ईरान हिंसक प्रदर्शन: अब तक 31 लोगों की मौत, जानिए क्या है इसके पीछे का हिजाब कनेक्शन

जल्द राशन वितरण करें डीलर: MLA   

वहीं, विधायक ने डीलरों से कहा कि जिन लोगों ने राशन वितरण नहीं किया है, वो जल्द वितरण करके उनका रिपोर्ट उपलब्ध कराएं. इसके अलावा भी विधायक ने डीलरों के साथ अन्य चीजों पर चर्चा की. मौके पर प्रमुख, विधायक प्रतिनिधि इश्तियाक अंसारी, शशि साहू, इरशाद खान, पवन उरांव, मुखिया महादेव उरांव और अन्य लोग उपस्थित रहे.