पटना(PATNA): केंद्रीय मंत्री पशुपतिनाथ पारस ने आज अपने प्रदेश कार्यालय में कमिटी की बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि बिहार में राजनीति में बदलाव हुआ है. इसलिए हमने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया है.

चिराग के जैसा ही होगा नीतीश का हाल

उन्होंने कहा कि बिहार में पहले NDA की सरकार थी, लेकिन नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होकर उनके साथ चले गए, जिनके विरोध में हुए चुनाव में वे जीते थे. पशुपति पारस ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, इसलिए उन्होंने एनडीए का साथ छोड़ा ताकि शायद 2024 में वे प्रधानमंत्री बन जाएं. ठीक उसी तरह चिराग पासवान ने भी बिहार में मुख्यमंत्री बनने का सपना देखा था और क्या हुआ इसका नतीजा आप लोग जानते हैं. नीतीश कुमार के भी साथ यही होने वाला है.

12 से 14 लोग प्रधानमंत्री उम्मीदवार 

पारस ने कहा कि देश में 12 से 14 लोग हैं जो प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं. लेकिन 2024 में नरेंद्र मोदी को छोड़कर किसी के लिए प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है. उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय एनडीए के साथ हैं और आगे भी रहेगी. 2024 में हम लोग भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और मजबूती के साथ सरकार बनाएंगे.