टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज के समय में इंटरनेट पर हम आंख बंद के भरोसा करने लगे हैं. अगर सरदर्द या मामूली खांसी-जुकाम भी होता है तो हम डॉक्टर से पहले गूगल या AI से इसका समाधान पूछते हैं. इंटरनेट और AI ने हमारी दुनिया में ऐसा कब्ज़ा कर लिया है कि कब हमारी तबीयत से लेकर हमारी निजी ज़िंदगी में भी ये जगह बना लेते हैं, और हमें पता तक नहीं चलता. आजकल हर चीज़ AI बन रही है. किसी भी चीज़ के बारे में पूछो, AI अपने तरीके से जवाब देता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट की मदद से कोई भी जानकारी चुटकियों में हासिल की जा सकती है. ऐसे में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो बेहद चौकाने वाला है. जहां AI के कहने पर एक ग्रीक महिला ने अपने पति को डायवोर्स दे दिया है.
ग्रीक महिला ने ChatGPT की सलाह पर अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया. उसके पति ने उसे कितना भी समझाने की कोशिश की कि ChatGPT की बातें झूठी हैं, लेकिन उसने एक नहीं सुनी. पति ने ग्रीक टीवी शो "टू प्रोयिनो" में बताया कि उसकी पत्नी ChatGPT से प्रभावित होकर उसे तलाक दे रही है.
ऑडिटीसेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड को फॉलो कर रही थी. इसमें ChatGPT कॉफी पाउडर की मदद से किसी भी व्यक्ति का भविष्य बताता है. महिला ने अपनी और अपने पति की एक फोटो अपलोड की.
फोटो देखने के बाद ChatGPT ने बताया कि तुम्हारे पति का किसी से अफेयर चल रहा है. ChatGPT की बातों पर यकीन करके महिला ने अपने पति से रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया. AI ने यह भी बताया कि तुम्हारे पति का "E" नाम की महिला से अफेयर चल रहा है और वह उसके साथ रहने की योजना बना रहा है. यह सुनकर महिला का शक और भी पुख्ता हो गया.
अभी उनका तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. पति के वकील ने AI और ChatGPT की सलाह पर तलाक की याचिका दायर करने पर सवाल उठाए हैं. पति का कहना है कि उसने कभी कुछ गलत नहीं किया है. अब देखना होगा कि आगे क्या होता है.
Recent Comments