टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आपको देश विदेश से सभी तरह की जानकारी प्राप्त होती है, लेकिन वही सोशल मीडिया पर हमें तरह-तरह की वायरल वीडियो देखने को मिलते है जिसे देखकर कभी आप खुशी से झूम उठते हैं, कभी मजे से गुदगुदाते हैं, तो कभी किसी भी वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसको देखकर लोगों का कलेजा दहल जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि स्कूल की एक छात्रा अचानक से रेलिंग से चौथी मंजिल से कूद जाती है जिससे उसकी मौत हो जाती है.

 CCTV में कैद हुई लाइव मौत 

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि स्कूल में लंच ब्रेक हुआ है सभी बच्चे कॉरिडोर में खेल रहे है तो कुछ बच्चे खा रहे है. वही एक स्कूल की छात्रा हाथ में चाबी का छल्ला घुमाते हुए आगे बढ़ रही है तभी अचानक कुछ ऐसा होता है जिससे सभी लोग सहम जाते हैं. अचानक से छात्रा स्कूल की रेलिंग पर चढ़ती है और कूद जाती है.हालंकी बहुत सारी लड़कियाँ उसे रोकने की कोशिश करती हैं लेकिन वह असफल होती है.बताया जा रहा है कि कुदने से छात्रा की मौत हो चुकी है.

घटना से सहमे स्कूल के बच्चे  

अचानक इस तरह की घटना से स्कूल के बच्चे सहम जाते है. आपको बता दें कि यह पूरा मामला गुजरात के नवरंगपुरा इलाके में स्थित सोम ललित स्कूल का है.स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह छात्रा पिछले 5 साल से इस स्कूल में पढ़ रही थी और 1 महीने की छुट्टी के बाद 2 दिन पहले ही लौटी थी लेकिन अचानक से इसकी इस हरकत से लोग परेशान है.

मौत की वजह पता लगने में जुटी है पुलिस

पुलिस ने जानकारी में बताया कि छात्रा के चौथी मंजिल से छलांग लगाने के बाद गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति बहुत गंभीर थी.उसके सिर में गहरी चोट लगी थी वही उसके हड्डियों में फ्रैक्चर था, जिससे उसकी मौत हो गई.वही स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए भेजा गया है.पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आखिर बच्ची ने ऐसी हरकत क्यों की. आखिर उसने आत्महत्या की कोशिश की क्यों की. इसके पीछे की वजह क्या है?