रांची(RANCHI): उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर देश भर में नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. झारखंड कांग्रेस ने भी इसे राजनीति के लिए बड़ा झटका बताया है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल नेता आलमगीर आलम, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा, पूर्व मंत्री सुबोध कान्त सहाय सहित सभी नेताओं ने दुख जताया है.
राजेश ठाकुर ने कहा कि हमने एक सामाजिक नेता को खो दिया है. मुलायाम सिंह यादव लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहे है, चाहे उन्होंने सांसद बन कर काम किया हो या विधायक बन कर उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा. सभी लोगों के दिल पर मुलायम सिंह यादव राज करते थे. उनके चले जाने से एक बड़ी क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से उन्हे गहरा दुख हुआ है.
यह भी पढ़े: राजनीति के बड़े चेहरे मुलायम सिंह यादव का निधन, जानिए उनके पूरे Political Career के बारे में
विधायक दल नेता आलमगीर आलाम ने कहा कि मुझे गहरा दुख हुआ है. आज देश ने एक अच्छे नेता को खो दिया है. उनकी भरपाई करना मुश्किल है. सभी लोगों को उनकी कमी हमेशा खलेगी. मुलायम सिंह यादव समाज को साथ लेकर चलने वाले नेता थे.
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन की जैसे ही खबर मिली उन्हे गहरा दुख हुआ है. मुलायम सिंह यादव दबे कुचले लोगों की आवाज बन कर विधानसभा और संसद में आवाज बुलंद करते थे. आज देश ने एक सामाजिक नेता को खो दिया. लेकिन, उनके विचार हमेशा सभी लोगों के दिलों में जिंदा रहेगा.
पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि मुलायम सिंह यादव समाजवादी आंदोलन के नेता थे. अपने पूरी ज़िंदगी उन्होंने लोगों की सेवा में बीता दी. मुलायाम सिंह के निधन से देश की राजनीति में बड़ी क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि कई बार हमलोगों ने साथ मिल कर काम किया है. उनके जैसे नेता का आना अब मुश्किल है.
Recent Comments