Ranchi- विपक्षी एकता की मुहिम में विभिन्न दलों से लगातार मुलाकात कर रहे नीतीश कुमार की ओर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह ने आज मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेमंत से मुलाकात की है. हालांकि सीएम कार्यालय की ओर से इस मुलाकात को महज शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन जानकार इसे विपक्षी एकता कायम करने की नीतीश कुमार की मुहिम से जोड़कर देख रहे हैं.
जदयू के राज्यसभा सांसद खीरु महतो ने भी की थी मुलाकात
ध्यान रहे कि अभी कुछ दिन पहले ही झारखंड से जदयू के राज्य सभा सांसद खीरु महतो ने भी सीएम हेमंत से मुलाकात की थी, और अब अचानक से ललन सिंह का आगवन हो रहा है. जिसके बाद यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि सीएम हेमंत भी नीतीश कुमार की राह पकड़ कर विपक्षी गठबंधन का हिस्सा हो सकते हैं.
सीएम नीतीश कुमार के कंधों पर डाली गयी है विपक्ष की एकता को कायम करने की जिम्मेवारी
ध्यान रहे कि कांग्रेस की ओर से पूरे देश में विपक्ष को एकजूट करने की जिम्मेवारी सीएम नीतीश के कंधे पर डाली गयी है, बहुत जल्द इस विपक्षी एकता के लिए सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक कोओर्डिनेशन गठन किया जा सकता है, खबर यह भी है कि कर्नाटक के चुनाव के बाद पटना में विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं की एक बड़ी बैठक आयोजित होगी. जिसके बाद पूरे देश में विपक्ष की एकता का एक एजेंडा तय किया जायेगा. उसकी रुपरेखा और स्वरुप सामने आयेगा. हालांकि सीएम हेमंत पहले ही कांग्रेस के साथ मिलकर झारखंड में सरकार चला रहे हैं, लेकिन विपक्षी एकता के मुद्दे पर उनसे अब तक कोई औपचारिक बात नहीं हुई थी. इस मुलाकात को उसी कड़ी का एक हिस्सा माना जा रहा है.
Recent Comments