टीएनपी डेस्क : पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अमेरिका के आशीर्वाद से इतना ज्यादा बौरा गया है कि अब वह भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दे रहा है. उसने कहा है कि अगर भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध करता है तो फिर पाकिस्तान इस पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध की आग में धकेल देगा. उसने कहा है कि पाकिस्तान परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र है और अगर भारत के साथ युद्ध में ऐसा लगा कि पाकिस्तान कमजोर पड़ रहा है और वह हार जाएगा तो ऐसी स्थिति में परमाणु बम का उपयोग किया जाएगा. जिससे क्षेत्र में भयंकर खतरा उत्पन्न होगा. असिम मुनीर ने कहा कि हम हार रहे हैं तो हम आधी दुनिया को साथ लेकर डूब जाएंगे.
सिंधु जल समझौते पर क्या कहा पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने
पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने कहा है कि भारत में सिंधु जल संधि को रोक दिया है जिससे ढाई करोड़ लोग भूखे मर सकते हैं. पाकिस्तान आर्मी ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि जब भारत कोई बांध बनाएगा तो वह मिसाइल से इसे तबाह कर देगा. असिम मुनीर ने यह भी कहा कि सिंधु जल पर भारत का निजी मालिकाना हक नहीं है, असिम मुनीर पाकिस्तान के फ्लोरिडा में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बातें कही है. इस समारोह की शुरुआत कुरान की आयत पढ़कर की गई.
यहां पर पाकिस्तान का राष्ट्रीय गान भी पेश किया गया. इधर पाकिस्तानी सेना प्रमुख कि इस गीदड़ भभकी को लेकर सोशल मीडिया पर उसकी किरकिरी हो रही है.
Recent Comments