रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बरहेट में होने वाली जनसभा को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई हैं. दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने विधानसभा बरहेट में मंगलवार यानी कल लंबे समय के बाद एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं.

बीजेपी ने इस जनसभा को लेकर हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पता है कि उनकी सदस्यता जाने वाली है.  कभी भी चुनाव हो सकते हैं. इसलिए अब उनको अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की याद आ रही है.

बीजेपी को जवाब देते हुए जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि बरहेट का आशीर्वाद हमेशा साथ है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वहां के लोगों से संवाद करने जा रहे हैं. तो इसमें चुनाव कहां से आ गया. सदस्यता जाने वाली बात कहां से आ गई. इधर कांग्रेस ने भी बीजेपी हमला बोला है.कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा है सीएम अपने विधानसभा में लोगों से एक संवाद स्थापित करने जा रहे हैं. अब बीजेपी क्या कहती है. इससे उन्हे लेना देना नहीं है.