रांची(RANCHI): कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी होंगे, यह हम नहीं कह रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि प्रदेश इकाई ने प्रस्ताव पास किया है कि अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बनाया जाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में ही कांग्रेस 2024 के चुनाव में मजबूती के साथ लड़ेगी. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने भी बताया कि झारखंड के सभी नेताओ ने राहुल गांधी को पार्टी का नेतृत्व देने पर सहमति जताई है.

इधर, आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन हुआ. इसमें प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, विधायक दल नेता आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक सुबोधकांत सहाय ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. सम्मेलन में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर नेताओं को जिम्मेवारी दी गई है. झारखंड में किस तरह से भारत जोड़ो यात्रा चलायी जाएगी. क्या कुछ अलाकामन का निर्देश है. इन सब बातों से सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है. वहीं इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर भी सहमति जताई गई है.

इसे भी पढ़ें:

कौन होगा कांग्रेस का नया अध्यक्ष, कैसे होता है चुनाव- जानिये 

कार्यक्रम के बाद प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि इस बैठक में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई है. सभी प्रतिनिधियों ने संकल्प लिया है. कार्य की जिम्मेवारी और जवाबदेही सभी प्रतिनिधियों की है. उन्होंने कि राहुल गांधी के नेतृत्व में विश्वास रखते हुए भारत जोड़ो यात्रा को झारखंड में सफल करेंगे.