देवघर (DEOGHAR) : पिछले दिनों देवघर के देवीपुर प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वार्डेन की लापरवाही के कारण सातवीं की छात्रा की मौत हो गई थी. परिजनों ने वहां की वार्डेन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. प्रशासनिक जांच के बाद वार्डेन समेत सभी शिक्षिकाओं का तबादला दूसरी जगह कर दिया गया था. अन्य कस्तूरबा विद्यालयों में ऐसा मामला न हो इसके लिए जिला उपायुक्त विशाल सागर ने अधीनस्थ पदाधिकारियों को कस्तूरबा गांधी विद्यालय की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया था.
देवीपुर मामले को देखते हुए आज एसडीओ राजीव कुमार द्वारा मधुपुर कस्तूरबा गांधी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मधुपुर एसडीओ ने छात्राओं के विश्राम कक्ष, भोजन कक्ष, अध्ययन कक्ष, रसोईघर, शौचालय, पेयजल समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. एसडीओ ने वहां अध्ययनरत छात्राओं से भी पूछताछ की. एसडीओ ने मधुपुर कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन से भी सारी गतिविधियों की जानकारी ली. करीब डेढ़ घंटे के निरीक्षण के दौरान एसडीओ को विद्यालय में कई कमियां दिखी. एसडीओ ने सभी कमियों को जल्द दूर करने का आदेश दिया है. सख्त निर्देश दिए. साथ ही विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल स्थापित करने के साथ-साथ बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश भी विद्यालय प्रबंधन को दिया. निरीक्षण के दौरान मधुपुर के कार्यपालक दंडाधिकारी एवं प्रखंड पदाधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट-ऋतुराज
Recent Comments