साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले में बीते रात्रि कई अलग-अलग प्रखंडों में तेज आंधी-तूफान के साथ आसमानी आफत का कहर देखने को मिला है.जहां मंडरो क्षेत्र में आसमानी आफत ने जमकर तबाही मचाया है.यहां तक पटना मालदा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के लोहे का चदरा फंसने से ट्रेन मिर्ज़ाचौकी स्टेशन पर मिनटों विलंब से खुली.इस के आलावे मिर्ज़ाचौकी थाना में लगे सोलर पैन ल टूटकर हवा में उड़ते हुए रेल पटरी पर आने से बीती रात सुपर एक्सप्रेस ट्रेन पीरपैंती में घंटों रुकी रही.साथ ही क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली की तार और पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

आंधी तूफान ने मचाई तबाही

आपको बताये कि मिर्ज़ाचौकी बाज़ार में भी बरसों पुराना तार का पेड़ घरों पर गिर जाने से घर क्षतिग्रस्त हुआ और आवागमन बाधित है.मिर्ज़ाचौकी अस्पताल में लगे झुनझुना और शीशम के पेड़ टूटकर सड़क पर गिरा है. स्वास्थ्य कर्मी हटवाने में लगे है. तीन नंबर प्लेटफार्म के रेलवे ट्रैक पर गिरे पीपल के पेड़ की टहनियां को रेलवे कर्मी के द्वारा हटाया जा रहा है.क्षेत्र में जितने भी कच्चे मकान है ज़्यादातर मकान का छप्पर उड़ गया है.मिर्ज़ा चौकी हाट और लोक डाउन हाट में लगे दुकान का छप्पर उड़ गया है.जिसके कारण सब्जी मंडी में सन्नाटा पसरा रहा. मिर्ज़ा चौकी रेलवे साइडिंग एरिया में आंधी तूफान के कारण घेराबंदी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है.

पढ़ें क्या है प्रशासन का निर्देश

सूचना पर एईएन अभियंता बेद ब्यास अपनी टीम का साथ स्टेशन प्रबंधक अनिल वर्मा के साथ निरीक्षण कर मरम्मत करवाने का निर्देश दिया है तो वही साहिबगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर गुलाम सर्वर ने मिर्ज़ा चौकी स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म किनारे बसे लोगों को घर के छप्पर को मोटे रस्से से बांधकर रखने को कहा ताकि तेज़ हवा में उड़ कर रेलवे ट्रैक पर ना आ पाए. वही इंस्पेक्टर गुलाम सर्वर ने तीन नंबर ट्रैक किनारे संचालित मिष्ठान भंडार नाई की दुकान के साथ साथ चाय की दुकान को हटाने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने पर नोटिस देकर कानूनी कार्रवाई की बात कही है. मौके पर साहिब गंज आरपीएफ की टीम के साथ मिर्ज़ाचौकी रेल प्रशासन ने मिर्ज़ा चौकी थाना पुलिस से संपर्क कर मदद की अपील भी की है.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर