पटना(PATNA): बिहार में जब से नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़कर विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाई है, तब से जेडीयू और भाजपा में जुबानी जंग जारी है. आए दिन दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. आज यानी मंगलवार को भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर जोरदार हमला बोला है.
ललन सिंह को बनाया जाएगा जिलाध्यक्ष
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर मुंगेर का जिलाध्यक्ष बनाएंगे. वहीं, उन्हें बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है नहीं कि 17 साल के बाद किसी को फिर दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाएं. संजय जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष है और उन्हें हटाने या बदलने की खबर मुझे नहीं मिली है. आगे उन्होंने कहा कि ललन सिंह के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो गोल-मोल बातें कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस मुद्दे पर ललन सिंह की प्रतिक्रिया नहीं आई थी.
ये भी देखें:
JDU लगातार भाजपा और केंद्र पर हमलावर
बिहार में भाजपा और जेडीयू गठबंधन जब से टूटा है तब से जेडीयू भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है. जेडीयू ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए बीते दिन बेरोजगारी रथ रवाना किया था. वहीं, जेडीयू आज यानी मंगलवार को देश की महंगाई, अनाज के दाम, पेट्रोल के दाम, खाद्यान्न पर जीएसटी के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार आउटसोर्स करके देश के पूंजी पतियों के हवाले सारी नौकरियां कर रही है. प्रधानमंत्री ने वादा किया था 2014 में प्रत्येक परिवार के घर में 15-15 लाख रुपए पहुंच जाएगा लेकिन ₹15 भी आज तक नहीं पहुंचा.
Recent Comments