पटना (PATNA): आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने वाले बयान को लेकर खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार चल रही है. सभी पार्टी ने मिलकर नीतीश कुमार को नेता चुना है. इसलिए अभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि दोनों दलों की तरफ से कुछ बयान बाजी हो रही है लेकिन ऐसे बयानों से लोगों को बचना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि हमारी कोई लालसा नहीं है. हड़बड़ी नहीं है कि हम बिहार का मुख्यमंत्री बने. हमारा मात्र एक ही लक्ष्य है भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करना. बिहार में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिए हैं. अब केंद्र में पारी है. केंद्र में भी हम लोग मिलकर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर कर देंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ समर्थक होते हैं जो इस तरह का बयान देते हैं. लेकिन ऐसे बयानों से लोगों को बचना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी एक ही लक्ष्य है भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाना और उसी पर हम लोग काम कर रहे हैं.

दरअसल बिहार आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. जगदानंद सिंह ने दावा किया है कि 2023 में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. जगदानन्द सिंह के बयान के बाद अब बिहार की सियासत तेज हो गई है. इसी को लेकर तेजस्वी यादव ने इस बात का खण्डन किया और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. ऐसे बयानों से लोगों को बचना चाहिए.