टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा पर निकले हैं. इसी बीच एक लड़की उनसे मिली. राहुल ने उसके साथ तस्वीर भी खिंचाई. इस तस्वीर को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जिस लड़की ने राहुल गांधी के साथ फोटो खिंचाई, उसने पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए थे. इसे लेकर बीजेपी ने राहुल पर हमला बोला है और कहा कि राहुल भारत जोड़ों नहीं बल्कि भारत तोदो यात्रा पर निकले हैं.
दरअसल, बीजेपी नेता ब्रजेश रॉय ने ट्वीट कर लिखा कि ओवैसी के मंच से ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाने वाली लड़की को, राहुल गांधी अपनी तथाकथित भारत जोड़ो यात्रा मे गले लगाते हुए दिखे. " ये भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा हैं."दरअसल, पिछले साल फरवरी में ओवैसी के मंच से एक लड़की ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे.ऐसा दावा किया जा रहा कि राहुल के साथ फोटो में जो लड़की है, वह वही लड़की है.
राहुल गांधी के साथ कौन है ये लड़की
राहुल गांधी पर बीजेपी के हमले के बाद लड़की का पता लगाया गया. राहुल गांधी के साथ तस्वीर में जो लड़की है, उसका नाम मिवा आंद्रेलियो है. वह केरल की एक स्टूडेंट है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी के मंच से जिस लड़की ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे, उसका नाम अमूल्या लियोना है.
Recent Comments