धनबाद(DHANBAD); धनबाद के नया बाजार फ्लाईओवर की सड़क कंक्रीट की बन रही है. मरम्मत का काम तेज गति से चल रहा है. फ्लाईओवर के एक तरफ के 18 जॉइंट को हटाया गया है. इसके बाद लोहे की छड़ देकर ढलाई की जा रही है. अब यह सड़क कंक्रीट की होगी. इससे सड़क काफी मजबूत हो जाएगी. एक लेन सड़क की 182 मीटर तक ढलाई का काम पूरा किए जाने के बाद दाईं तरफ के जॉइंट को तोड़ा जाएगा.
फिलहाल नया बाजार फ्लाईओवर वन वे है. वैकल्पिक मार्ग से वाहनों का आवागमन हो रहा है. बरमसिया एफसीआई गोदाम के पास ट्रको की एंट्री ,जब होती है, तो जाम की समस्या पैदा हो जा रही है. इधर शनिवार को उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने बैंक मोड़ फ्लाईओवर के मरम्मती कार्य का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने आर.सी.सी. ढलाई, फ्लाईओवर का जॉइंट , मरम्मत में उपयोग हो रही सामग्री, जेसीबी व न्यूमेटिक मशीन से निकाला जा रहा पुराना लेयर, कार्य की प्रगति सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने तीन शिफ्ट में युद्ध स्तर पर काम करने, काम की गुणवत्ता बरकरार रखने एवं 10 जून 2025 तक फ्लाईओवर के दोनों लेन की मरम्मत पूरी करने का निर्देश दिया. मौके पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद, सहायक अभियंता जीतेन्द्र मिश्रा, ठेकेदार संजय गोतिया व अन्य लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments