पटना(PATNA): भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन को नया नाम दिया है. उन्होंने महा गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लाठी चलावन तेल पिलावन गठबंधन है. जो अपने ही साथियों को एक दूसरे पर चलाएगा.
कांग्रेस को अगर किसी ने डुबाया है तो वह राहुल गांधी है
राहुल राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को हम लोग कभी सीरियस नेता नहीं मानते है अगर वह सीरियस रहते तो 56 साल की उम्र में यह हालत नहीं रहता. कांग्रेस को अगर किसी ने डुबाया है तो वह राहुल गांधी है इसलिए उनको बहुत ज्यादा हम लोग सीरियस नहीं लेते है.
बिहार की जनता एनडीए के साथ आ चुकी है
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के ऑडियो वायरल होने पर की पार्टी कैसे चलेगा उन्होंने कहा देख लीजिए उन लोगों की हालत क्या है.उन्होंने कहा कि पूरी बिहार की जनता एनडीए के साथ आ चुकी है इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि सासाराम में जिस तरीके से रजत प्रत्याशी की गिरफ्तारी हुई है यह लोग इस तरह के लोगों को टिकट भी दिए है.

Recent Comments