टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना, झारखण्ड सरकार द्वार चलायी जा रही महत्वकांशी योजना मेसे एक है जिसके तहत लाभार्थियों को निशुलक कौशल विकास प्रशिक्षण, वर्दी, पुस्तिकाएं और अन्य आवश्यक वस्तुएं बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही यदि आवेदक को प्रशिक्षण के तीन महीने के भीतर नौकरी नहीं मिलती है तो उसे रोजगार भत्ता का लाभ मिलेगा, और से और लड़कों के लिए रोजगार भत्ता 1,000/- रुपये है, तथा विकलांग, ट्रांसजेंडर और लड़कियों के लिए 1,500/- रुपये है। वही गैर-आवासीय प्रशिक्षुओं को 1,000 रुपये का परिवहन भत्ता प्रदान किया जाएगा.
इस योजना के लिए दी गई वेबसाइट : झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी 
और हेल्पलाइन नंबर : 18001233444 
या
झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना हेल्पडेस्क: स्किलझारखंड@gmail.com
पर जाकर योजना से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं. 
क्या योजना की शुरुआत साल 2022 में हुई थी. और इसका लाभ राज्य के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा.
झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना एक अम्ब्रेला योजना है, जिसमें 4 उपयोजनाएँ शामिल हैं: सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना (एसजेकेवीवाई)
दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र (डीडीयू-केयू)
कॉलेज शिक्षा और अधिगम के साथ रोजगारपरकता उत्कृष्टता (एक्सेल)
ग्रामीण कौशल अर्जन हेतु ब्लॉक स्तरीय संस्थान (बीआईआरएसए)

इधर 18-35 वर्ष की आयु के आवेदक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हैं. हालाँकि, झारखंड मुख्यमंत्री बिरसा योजना के लिए आरक्षित श्रेणी के आवेदकों (एससी / एसटी / ओबीसी) के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष है.

झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना आवेदन पत्र जमा करते समय आवेदकों को इन दस्तावेज को तैयार रखना ज़रूरी है :

आधार कार्ड.
आयु प्रमाण.
बैंक पासबुक.
निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर.
शैक्षणिक दस्तावेज.
आय प्रमाण
जाति प्रमाण पत्र.
योजना से जुड़े लाभ पाने के लिए

झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना आवेदन ऑनलाइन 

पर आवेदान जमा कर सकते हैं .
मुख्यमंत्री सारथी योजना के आवेदन पत्र झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन हैं .