मुंगेर(MUNGER):बिहार के मुंगेर से एक हैरान करनेवाली और मानवता को शर्मसार कर देनेवाली घटना सामने आई है. जहां चोरी के आरोप में चार नाबालिग बच्चों को न सिर्फ बुरी तरह पीटा गया, बल्कि हाथ में रस्सी बांधकर पूरे गांव में घुमाया गया.इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.यह घटना मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा पार हरिणमार थाना क्षेत्र के झौवाबहियार गांव की है.

क्या है बच्चों पर आरोप ? 

आरोप है कि गांव के एक घर से लगभग 25 किलो मटर दाना चोरी हो गया था.जानकारी के मुताबिक जब ग्रामीणों को शक हुआ तो एक नाबालिग को पकड़ा गया. पूछताछ में उसने न सिर्फ चोरी की बात कबूली, बल्कि अपने तीन अन्य नाबालिग दोस्तों के नाम भी बताए. इसके बाद एक-एक कर चारों बच्चों को पकड़ कर गांव के चौराहे पर लाया गया, जहां पहले इनकी पिटाई की गई, फिर चारों के हाथों को रस्सी से बांध दिया गया और पूरे गांव में जुलूस की तरह घुमाया गया.

बच्चों के साथ ऐसा सलूक कहां तक है सही

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चों के चेहरे पर डर और शर्म की लकीरें है. आंखों में आंसू हैं, और सिर झुके हुए है. सबसे शर्मनाक बात यह रही कि बच्चों के परिजनों ने भी इस अमानवीय व्यवहार का विरोध नहीं किया.गांव के कुछ दुकानदारों ने भी इस दौरान अपने-अपने नुकसान का आरोप इन बच्चों पर डाल दिया और भीड़ की हिंसा में शामिल हो गए.