रांची(RANCHI)- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी संभालने के बाद बाबूलाल मरांडी की गतिविधियां सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही तेज हो गयी है, वह इस सोशल मीडिया का इस्तेमाल हेमंत सरकार और उसकी नीतियों को कटघरे में खड़ा करने के लिए करते हैं, हर रोज एक खुलासा होता है, आरोप-प्रत्यारोपों की बौछार होती है, इसी कड़ी में बाबूलाल मरांडी ने होटवार जेल में बंद किसी पीपी नामक कैदी को निशाने पर लिया है, और इस पीपी की आड़ में हेमंत सरकार पर सवाल खड़े किये हैं.

बाबूलाल का दावा, होटवार जेल को हांक रहा है पीपी

अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने इस बात का दावा किया है कि होटवार जेल में बंद एक पीपी नामक कैदी  के द्वारा छापेमारी करने गये अधिकारयों को हड़काया गया. बाबूलाल के अनुसार उस पीपी ने एक अधिकारी किसी दो अधिकारियों के बाबत जानकारी हासिल करने की कोशिश की, जब उससे पूछा गया कि आप कौन है, तो उसका जवाब था कि उन्हें कह दो कि पीपी याद कर रहा हैं. इसके बाद बाबूलाल लिखते हैं कि एक सत्ता के दलाल को यह हौसला कहां से मिल रहा है, क्या कोई कैदी किसी अधिकारी के लिए इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर सकता है, आखिरकार वे अधिकारी हैं, पीपी का नौकर नहीं. यदि मेरी जानकारी ठीक है तो होटवार जेल को अब पीपी और दूसरे कैदी ही हांक रहे हैं, इस तरह कैदियों को तुरंत दूसरे जेल में भेजा जाना चाहिए.  

बाबूलाल इस ट्वीट में कहीं से भी उस पीपी की जानकारी को साक्षा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनके द्वारा उसे सत्ता का दलाल बताया जा रहा है, जिससे लगता है कि उनका इशारा प्रेम प्रकाश की ओर है, जो अभी फिलहाल होटवार जेल में हैं, हालांकि वह अधिकारी कौन है, जिसकी तलाश प्रेम प्रकाश है, यह खुलासा बाबूलाल के ट्वीट में नहीं किया गया है.