रांची(RANCHI): भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के रांची स्थित राज्य कार्यालय में शहीद भगत सिंह की 115वीं जयंती पर माल्यार्पण किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नवनिर्वाचित राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राज्य परिषद के सदस्य पीके पांडे, राजेंद्र यादव, अजय कुमार सिंह और फरजाना फारुकी मौजूद थे. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि 23, 24, 25 सितंबर 2022 को हजारीबाग में तीन दिवसीय झारखंड राज्य की 7वां सम्मेलन हुआ. जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने युवा महेंद्र पाठक को निर्विरोध राज्य सचिव निर्वाचित किया. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में कई राजनीतिक प्रस्ताव पास किए गए हैं.
विस्थापन आयोग का नहीं हुआ गठन
कामरेड मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण देश में बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में जन आंदोलन तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में जल जंगल जमीन और खनिज संपदा का दोहन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. राज्य में तीन लाख पचास हज़ार पद रिक्त पड़ा हुआ है. राज्य गठन के 22 साल बाद भी विस्थापन आयोग का गठन नहीं किया गया और ना ही विस्थापन नीति बनाई गई. किसानों की गैर मजरुआ जमीन को अवैध बंदोबस्ती किया जा रहा है.
भूमि अधिग्रहण कानून 2013 राज्य में लागू नहीं हुआ अभी तक
उन्होंने कहा कि किसानों की गैर मजरूआ जमीन की अबीलंब रसीद चालू किया जाए. कामरेड मेहता ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 राज्य में लागू नहीं है. अभी तक सरकार स्थानीयता की परिभाषा भी तय करने में विफल रही है और ना ही नियोजन नीति बनाई है. इन सारे सवालों को लेकर 7 नवंबर को रांची के राजभवन के समक्ष महाधरना दिया जाएगा.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बूथस्तर तक मजबूत करेंगे
वहीं, नवनिर्वाचित राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है. उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. पाठक ने कहा कि राज्य में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए सभी जन संगठनों को जोड़ा जाएगा.
सभी वाम और सामाजिक संगठनों के मिलाकर किया जाएगा संघर्ष तेज
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी का निर्माण कर आगामी 2024 लोकसभा और विधानसभा की चुनाव में भाजपा हटाओ देश बचाओ के नारे के साथ सभी वाम और सामाजिक संगठनों के मिलाकर संघर्ष तेज किया जाएगा. जिससे राज्य में पार्टी और मजबूत होगी. इस दौरान पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राज्य परिषद के कामरेड पीके पांडे, राजेंद्र प्रसाद यादव, अजय कुमार सिंह, फरजाना फारुकी मौजूद थे.
Recent Comments