समस्तीपुर(SAMASTIPUR): देश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर जेडीयू अब केंद्र के खिलाफ लड़ाई लड़ने के मूड में है. इसी को लेकर जेडीयू के द्वारा “युवा मांगे रोजगार” (Youth Seeking Employment) कार्यक्रम का आयोजन समस्तीपुर के दलसिंहसराय में किया गया. इसके तहत पत्र संग्रह रथ को जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रोजगार को लेकर युवा डाक पत्र के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार से रोजगार मांगने का काम करेंगे.

मोदी सरकार जनता को दिया वादा करें पूरा

वहीं, जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की सरकार लगातार रोजगार को खत्म कर रही है. सभी सरकारी संस्था का निजीकरण कर रही है. इससे रोजगार और खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो जनता से वादा किया है उन वादों को केंद्र की सरकार पूरा करें वर्ना 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी हार तय है. बिहार की सरकार 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी के साथ रोजगार देने पर काम कर रही है और जल्द ही बिहार में बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलेगा. बिहार से अभियान की शुरुआत हो गई है. सीएम नीतीश कुमार अभी विरोधी दल को एकजुट कर रहे हैं.