पलामू (PALAMU) : पलामू जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां आपसी विवाद में पति ने अपनी पत्नी की तेजधार हथियार से काटकर हत्या कर दी है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि बुधवार देर शाम पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद और झगड़ा हुआ. इसी बीच गुस्से में आकर बसंत भुइया ने हंसिया उठाकर अपनी पत्नी का गला रेत दिया. जख्म इतने गहरा था कि पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. पूरा मामला नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के रसिताड़ गांव का है.

वहीं घटना के बाद पति फरार हो गया. मृतका के बच्चे रोते हुए घर से बाहर निकले. बच्चों ने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. इस दौरान थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.