रांची (RANCHI) - क्रिसमस की तैयारियां परवान पर है. वहीं दिसंबर महीने की शुरुआत होते ही क्रिसमस मार्किट गुलज़ार हो जाता है. हर तरफ सांताक्लॉस, स्टार्स, बेल्स, और चरितमास ट्रेस नज़र आने लगते हैं. शहर के हर एक चर्च और घर के सामने हैंगिंग बाल सज जाते हैं. बता दें कि रांची शहर के मैं मार्केट्स में रोड, चर्च काम्प्लेक्स, डोरंडा मार्केट में क्रिसमस सांता क्लॉज़ की ड्रेस, रेड कैप, सांताक्लॉस के मुखौटा से सज धज के तैयार हो चुके हैं. बच्चे घर की सजावट के लिए रंग-बिरंगी झालर, बाल और छोटे-छोटे गिफ्ट बाॅक्स की खरीदारी कर रहे हैं, तो बड़े लोग एक दूसरे को देने के लिए सीक्रेट गिफ्ट्स की खरीदारी में जुटे हुए हैं.
Joyful क्रिसमस
Christians के लिए क्रिसमस खासतौर पर बहुत excitment से भरा हुआ होता हैं. लोग साल भर दिसंबर में आने वाले क्रिसमस के त्यौहार का इंतज़ार करते हैं. इसके लिए वो एक से दो महीने पहले से ही क्रिसमस को joyful और खुशहाल बनाने में जुट जाते हैं. सभी बच्चे सांताक्लॉस का इंतज़ार बड़ी ही बेसब्री से करते हैं. ऐसे में उनके मन में santa से गिफ्ट्स की उम्मीद भी रखते हैं. यही कारण हैं कि क्रिसमस मार्किट में गिफ्ट् आइटम, वैरायटी ऑफ़ चॉकलेट्स भी उपलब्ध हैं. बता दें कि हर साल सजावट के लिए क्रिसमस ट्री की भी खूब मांग रहती हैं. इसके अलावा चरनी, माता मरियम की मूर्ति के संग ही एंजिल की मूर्तियों की भी मांग खूब रहती हैं.
कैंडल का खास महत्व
क्रिसमस के लिए खरीदारी करती एक महिला ने कहा की क्रिसमस में कैंडल का खास महत्व होता हैं. कैंडल दिल में शांति और प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस दिन सभी प्रभु इशू के सामने कैंडल जला कर शांति और सभी के दिलो में प्रेम की प्रार्थना करते हैं.
Recent Comments