लोहरदगा(LOHARDGA): जमीन खुदाई में खजाना मिलने की कहानी तो सबने सुनी होगी. लेकिन, ऐसा कम ही लोगों ने देखा होगा. ऐसा ही एक वाक्या झारखंड के लोहरदगा जिले में देखने को मिला. जहां घर बनाने के लिए नींव खोदने पर तीर धनुष, गदा, कुल्हाड़ी और प्राचीन हथियार के साथ कई औजार मिला है. बता दें कि ग्रामीण सुमंत टाना भगत अपना घर बनाने के लिए नींव खुदाई करा रहा था. इस दौरान जमीन के अलग-अलग हिस्से से यह सामान मिला है. इन सभी सामानों को जमीन के मालिक ने सुरक्षित रखा है. इन सभी सामाग्री को लोहरदगा और झारखंड के प्राचीन इतिहास से जोड़कर देखा जा रहा है.

कई विद्रोह और आंदोलन की धरती है लोहरदगा

लोहरदगा की भूमि पर कई सशस्त्र विद्रोह और आंदोलन हुए हैं. इनमें लरका आंदोलन और 1857 की क्रांति के दौरान भी यहां पर युद्ध हुए हैं. जानकार बताते हैं कि यह सारे हथियार और प्राचीन अवशेष उसी दौर की घटनाओं से जुड़े हुए हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन्हें यहां छिपाया गया था. इसका पूरा खुलासा पुरातात्विक जांच से ही हो सकेगा, एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने मौके का जायजा लेकर बरामद सामान को जब्त कर लिया है. बरामद सामान को पुरातात्त्विक विभाग के माध्यम से जांच कराया जाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, हालांकि, यह इलाका ऐतिहासिक महत्व से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

रिपोर्ट: गौतम लेनिन (लोहरदगा)