रांची (RANCHI) - होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है, इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है- निदा फ़ाज़ली. जी हां प्यार का महीना चल रहा है. प्यार जीवन का सबसे खूबसूरत एहसास होता है. प्यार करने वालों के लिए यह महीना एक विशेष स्थान रखता है. यदि आप कभी प्यार में रहे हैं, तो आपको पता चल जाएगा कि प्यार करना क्या है.
कैसे करें हाल-ए-दिल बयां
14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे. आज सारे प्रेमी जोड़े अपने प्रेमी और प्रेमिकाओं के साथ वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. कोई फूल देकर अपने प्यार का इजहार कर रहा है तो कोई टेडी देकर अपने प्यार को खुश करने में लगा है. कोई प्रेमी जोड़ा पार्क घूम रहा है तो कोई मॉल. झारखंड की राजधानी रांची की बात करें तो राज्य में पार्क्स बंद होने के कारण प्रेमी जोड़े के पास बहुत ही कम ऑप्शन बचा था कि वो अपने प्रेमियों के साथ कहां इस दिन को मनाए. ऐसे में लोग पार्क की जगह मॉल में पहुंचते दिखाई पड़े. रांची के लालपुर स्थित न्यूक्लीयस मॉल में प्रेमी जोड़ों की काफी भीड़ देखी गई. वैलेंटाइन डे के मौके पर मॉल को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया है. ऐसे में प्रेमी जोड़ों को मॉल में वैलेंटाइन डे मनाने में काफी अच्छा लगा.
Recent Comments