पलामू (PALAMU) : झारखंड बिहार की सीमा स्थित सोन नदी के बीचोबीच दसशिशानाथ चबूतरा पर भव्य मेला का आयोजन किया गया. काफी दूरी के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था भारी रही. लोगों ने सोन नदी में स्नान कर सोन नदी स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की. इस अवसर पर सोन नदी के बीच बालू पर मेला का आयोजन किया गया. मेला में बिहार के रोहतास और झारखंड के पलामू जिले के हजारों श्रद्धालु सोन नदी के बीचो बीच नाव के सहारे मंदिर के पास पहुंचे. मेले में झारखंड- बिहार के कई व्यवसायी भी पहुंचकर अपनी अपनी दुकान सजाकर बिक्री की. दसशिशानाथ महादेव पर दर्शन कराने के लिए दोनों राज्यों के नाविकों द्वारा दर्जनों नावों का व्यवस्था कर श्रद्धालुओं को दर्शन कराने का कार्य किया जाता है.
रावण ने किया था स्थापित
महाशिवरात्रि पर आसपास के राज्यों से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी लोग दसशिशानाथ महादेव के दर्शन करने पहुंचते हैं. मान्यता है कि शिवलिंग रावण द्वारा स्थापित किया गया है. दसशिशानाथ मेले पर कई राजाओं के यहां पहुंचने का उल्लेख कैथोलिक भाषा में आज भी शिलालेख पर अंकित है. दसशिशानाथ महादेव का वर्णन दस महाविद्या में एक है. जो शिव पुराण जैसे पुराणों में भी वर्णित हैं.
जलेबी का भोग
दसशिशानाथ महादेव पर पूजा अर्चना के बाद मेले में पहुँचकर मेला की प्रसिद्ध जलेबी, पूड़ी व पकौड़ा खाकर श्रद्धालु अपने गंतव्य तक जाते हैं. बता दें कि मेले में जलेबी का महत्व काफी होता है. तकरीबन हर दुकान में जलेबी मिलती है और बतौर प्रसाद भी जलेबी खा कर ही लोग लौटते हैं.
रिपोर्ट : जफ़र हुसैन, पलामू
Recent Comments