धनबाद (DHANBAD) : कोयलांचल में अपराधियों का तांडव जारी है और पुलिस कोयला तस्करी में लगे गिरोह को संरक्षण देने में व्यस्त है. यह बातें हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि शहर के चौक -चौराहों पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि आखिर क्या वजह है कि इतनी भारी-भरकम पुलिस की व्यवस्था होने के बावजूद धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पहले भी अपराध होते थे, लेकिन आम लोग अछूते रहते थे. लेकिन अब तो खास के साथ -साथ आम लोग भी भय के साये में जीने लगे हैं.
27 दिनों में दो बिजनेसमैन की हत्या
बता दें कि 27 दिनों के भीतर बाइक सवार अपराधियों ने दो धनाढ्य व्यवसायियों की हत्या कर दी. फ़ोन पर रंगदारी मांगने की घटनाएं रोज हो रही हैं. हत्या करने के बाद पुलिस पानी पीटती रह जा रही है. या खुलासे में इतना अधिक वक्त लग रहा है कि लोगों का भरोसा टूटने लग जा रहा है. झरिया के रंजीत साहू हत्याकांड में पुलिस को अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ जरूर कर रही है लेकिन किसी अंतिम निष्कर्ष पर अभी नहीं पहुंची है.
धमकी का दौर फिर शुरू
इधर धनबाद में एक बार फिर रंगदारी के लिए धमकी की हवा तेज हो गई है. हवा तो पहले से ही बह रही थी, लेकिन अब आंधी का रूप ले लिया है. रंजीत साहू हत्याकांड के बाद वायरल ऑडियो में कहा गया था कि भैया यानी अमन सिंह को इग्नोर करने का परिणाम वही होगा जो रंजीत साहू का हुआ. इसके पहले प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर वासेपुर के जमीन कारोबारी और फहीम गैंग के सपोर्टर नन्हे हत्याकांड की जिम्मेवारी ली थी. इधर जानकारी मिली है कि धनबाद जेल में बंद कुख्यात शूटर अमन सिंह के लोगों ने एक डॉक्टर और एक व्यवसाई को फोन कर रंगदारी मांगी है.
एक बार फिर निशाने पर डॉक्टर
हाल के दिनों में डॉक्टर से फोन कर रंगदारी मांगे जाने की यह पहली घटना है हालांकि वर्षों पूर्व बिहार के बाहुबलियों के नाम पर डॉक्टरों से लगातार रंगदारी मांगी जा रही थी, पोस्टर तक साट दिए जा रहे थे लेकिन उस समय पुलिस कड़ी मेहनत कर उनके लोकल लिंक को नेस्तनाबूत कर दिया था. उसके बाद डॉक्टर समुदाय निश्चिंत था. लेकिन फिर से डॉक्टरों को निशाने पर लिया गया है. हालांकि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी चुप नहीं बैठा है. एसोसिएशन ने धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार से मिलकर शिकायत की है और सुरक्षा की मांग की है.
खौफ में आम जनता
अपराधियों ने जिले के प्रख्यात सर्जन डॉक्टर समीर कुमार से फोन पर रंगदारी मांगी है. रंगदारी मांगने वालों ने अपने को अमन सिंह का आदमी बताया है और कहा है कि जेल गेट पर जाकर अमन सिंह से मिलना होगा और रंगदारी देनी होगी. यदि बात नहीं मानी तो बुरा परिणाम भुगतने होंगे. अभी तीन दिन पहले ही आईएमए के पदाधिकारी पर गोबिंदपुर में जानलेवा हमला हुआ था. बता दें कि अपराधियों के बढ़ते मनोबल से अब धनबाद का आमजन भी भय खाने लगा है. अगर आज से दो तीन दशक पहले की बात करें तो धनबाद के अपराधियों से आम जनता को कोई भय नहीं था. आपसी प्रतिद्वंद्विता में ही वह मारकाट करते थे. अपनी ताकत बढ़ाने के लिए हत्याएं करते -करवाते थे. लेकिन हाल के दिनों में पुलिस की कथित शिथिलता की वजह से अपराध करने वालों का मनोबल अधिक बढ़ गया है.
अप्रैल का हार्ड डाटा
पुलिस पर लगातार आरोप लग रहे हैं, आरोप है कि कोयलांचल में कोयला चोरी और तस्करी के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं और पुलिस का तस्करों की पीठ पर हाथ है. अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल के दिनों में बाइक सवार अपराधियों ने दो धनाढ़्य करोबारीयो की हत्या कर दी, दो स्थानों पर बम बाजी और फायरिंग की, पहली घटना 2 अप्रैल को फुलबंगला रेलवे फाटक के समीप घटी थी, जिसमें रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह की हत्या कर दी गई थी. दूसरी घटना 11 अप्रैल की देर रात हुई, जिसमें बाइक सवार अपराधियों ने जोरापोखर के शालीमार क्वार्टर निवासी संदीप सेन के घर के दरवाजे पर दो राउंड फायरिंग की, तीसरी घटना 12 अप्रैल को झरिया के भागा बाजार निवासी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता के भाई स्क्रैप ठेकेदार पप्पू खान के घर के दरवाजे पर बम बाजी की गई. फ़ोन पर रंगदारी मांगने का सिलसिला फैशन बन गया है.
Recent Comments