टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां”, इस गाने को हम जब भी सुनते हैं तो हमारे जहन में एक नाम हमेशा याद आता है, और वो नाम है हिन्दी सिनेमा के ‘द शो मैन’ राज कपूर का.

 

राज कपूर जीतने संजीदा एक्टर थे, उतने ही बेहतरीन इंसान भी थे. अगर कोई आदमी इतना बड़ा कलाकार हो तो उनसे जुड़े किस्से तो होंगे ही. राज कपूर से फिल्म में एक्टिंग और डायरेक्शन के अलावा राज कपूर से जुड़े कई किस्से भी हैं. एक किस्से की बात करें तो राज कपूर को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने भीड़ पर हवाई फ़ायरिंग तक कर दी थी. यह किस्सा मध्यप्रदेश का है. दरअसल, राज कपूर अपनी फिल्म तीसरी कसम की शूटिंग करने वहां पहुंचे थे. उनके साथ फिल्म में अदाकारा वहीदा रहमान भी काम कर रही थीं. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बीना और इसके आसपास के इलाके में हो रही थी. फिल्म की पूरी शूटिंग खत्म कर पूरी फिल्म यूनिट पंजाब मेल से मुंबई लौट रही थी. इस बात की खबर लोगों को लग गई. फिर क्या था जैसे ही ट्रेन विदिशा स्टेशन पर पहुंची, स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ एसी डब्बे पर खड़ी हो गई और वहीदा रहमान को बुलाने के लिए कहने लगी. वे सभी लोग वहीदा रहमान को देखना चाहते थे. कुछ ही देर में भीड़ ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया. सभी ने पत्थर से ट्रेन की खिड़कियां तोड़ दी. इससे राज कपूर को गुस्सा आ गया और उन्होंने बाहर निकल कर भीड़ पर हवाई फ़ायरिंग कर दी. किसी तरह ट्रेन वहां से निकली. आगे जाकर सांची स्टेशन पर ट्रेन की मरम्मत की गई.

ट्रक वालों के बीच बांटी थी शराब

ऐसा ही एक और किस्सा मध्यप्रदेश के सागर जिले का है. जब गीतकार विट्ठल भाई पटेल के घर में शादी थी. विठाल भाई पटेल राज कपूर की फिल्मों की शूटिंग के लिए भोपाल में व्यवस्था भी करते थे. राज कपूर भी शादी में पहुंचे. पूरा कपूर परिवार ही शराब का शौकीन रहा है. उन्होंने सागर में भारी मात्रा में शराब मंगाई थी. लोग बताते हैं कि राज कपूर बारात में मोतीनगर के एक नाके पर जाकर ट्रक चालकों के बीच अपने हाथों से शराब बांटी थी.

‘मेरा नाम जोकर’ हुई थी बहुत बड़ी फ्लॉप

कहने को तो राज कपूर ने ढेरों फिल्में की हैं, इनमें आवारा, श्री 420, चोरी-चोरी, बरसात, अंदाज़ और आग जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. मगर, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ बनाने के लिए राज कपूर ने बहुत बड़ा रिस्क लिया था. फिल्म बनाने में उन्होंने अपनी ढेरों संपत्ति लगा दिया था. रूस में अपने संबंधों का इस्तेमाल कर उन्होंने वहां से सर्कस की पूरी टीम और एक्टर बुलाए थे. फिल्म बनी भी बढ़िया. मगर, फिल्म फ्लॉप हो गई. इस फिल्म से राज कपूर को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ. राज कपूर सड़क पर आ गए थे. फिल्मी दुनिया के लोग ये तक मानने लगे थे कि अब राज कपूर वापस कभी अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाएंगे. वापसी कर भी लें तो शायद इस नुकसान की भरपाई ना कर पाएँ. मगर, राज कपूर शायद इसके लिए बिल्कुल तैयार थे. उनकी एक बहुत ही खास बात थी कि वो अपने पूरे टीम को साथ लेकर चलते थे. इस टीम ने उनका साथ नहीं छोड़ा. फिल्म फ्लॉप होने के तुरंत बाद राज कपूर ने अपने पूरे टीम को एकजुट किया और अपनी अगली फिल्म में लग गए.

ये भी पढ़ें: 

KK के आखिरी गीत के रिलीज होने के अवसर पर गीतकार गुलजार क्यों हो गए भावुक, जानिये

फिल्म ‘बॉबी’ ने की नुकसान की भरपाई

मेरा नाम जोकर के फ्लॉप होने के बाद राज कपूर ने बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अपनी अगली फिल्म ‘बॉबी’ बनाई. इस फिल्म में राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने बतौर अभिनेता डेब्यू किया था. उनके साथ ही डिम्पल कपाड़िया की भी ये पहली फिल्म थी. यह फिल्म सुपरहिट रही. फिल्म ने इतनी कमाई की जिससे मेरा नाम जोकर से हुए सारे नुकसान की भरपाई हो गई. यही नहीं फिल्म ने रोमांस की फिल्मों का ट्रेंड शुरू कर दिया. युवाओं के बीच इस फिल्म के ही चर्चे थे. बॉबी के बाद राज कपूर ने और भी फिल्में बनाई, इसमें सत्यम शिवम सुन्दरम, राम तेरी गंगा मैली और प्रेम रोग जैसी फिल्में शामिल हैं.

पूरे कपूर परिवार ने किया है फिल्मों में काम

राज कपूर की लगभग पूरी फॅमिली ने फिल्मों में काम किया है. राज कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर थे. जिन्होंने भारत की पहली बोलती फिल्म ‘आलम आरा’ से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. इस फीं में वह एक सहायक अभिनेता थे. मुग़ल-ए-आजम में उनका अकबर का किरदार आज भी लोगों को याद है. पृथ्वीराज कपूर के तीन बेटे थे. राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर. तीनों कपूर में शशि कपूर को सबसे हैन्डसम कपूर कहा जाता था.

ये भी पढ़ें: 

फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के बहाने: सदियों में लिखे जाने वाले महाकाव्य पृथ्वीराजरासो के बारे में जानिये

फिल्म हिना के दौरान हुआ था राजकपूर का निधन

कपूर परिवार एक ऐसा परिवार रहा जिसकी हर एक पीढ़ी ने हिन्दी सिनेमा में काम किया है. राज कपूर के बाद ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर ने ये बागडोर संभाली थी और उसके बाद अब करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर और करीना कपूर ने ये बागडोर संभाल रखी है. राज कपूर एक ऐसे अभिनेता रहे जिसने अपनी पूरी ज़िंदगी भारतीय सिनेमा को दे दिया. उनकी मौत भी फिल्म बनाने के दौरान ही हुई थी. राज कपूर हिना फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे, इसी दौरान उनका निधन हो गया. हिना फिल्म को बाद में राजीव कपूर ने पूरी की थी. यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.