रांची (RANCHI): शहर के पार्कों में अगर सुबह के समय महिला और बुजुर्ग बड़ी संख्या में मार्निंग वॉक के लिए पहुंचते रहे हैं, तो दिनभर छात्र-छात्राओं और युवाओं की टोली यहां दिखलाई पड़ती रही है. लेकिन जैसे-जैसे कोराना वायरस के दुनियाभर में फैलने की खबर रांची आई, पार्कों में आने वालों की तादाद पहले लगभग आधी हुई और ज्योंही लॉक डाउन लगा सन्नाटा पसर गया. हर दिन लोगों से गुलज़ार रहने वाले पार्क वीराने में बदल गए थे. लेकिन जैसे-जैसे वायरस ने दुम दबाने शुरू किये, पार्कों में ठिठोली और किलकारी गूंजने लगी है.
दी न्यूज पोस्ट की टीम ने रॉक गार्डन, कांके डैम पार्क, नक्षत्र वन और मोरहाबादी के चिल्ड्रेन्स पार्क का जायजा लिया तो इसकी तस्दीक हुई. मोरहाबादी के ऑक्सीजन पार्क और साथ ही चिल्ड्रेन्स पार्क में अक्सर भीड़ मिल जाती है, छुट्टी के दिन का तो कहना ही क्या. यहां कोई टिकट की जरूरत नहीं पड़ती है. पहले प्रतिदिन करीब 3000 से 5000 लोग आते हैं. यहां वीर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर की प्रतिमा बच्चों को इतिहास बताने के साथ उनके अंदर देशभक्ति का जज़्बा पैदा करती है.
जानिए इनकी खासियत के बारे में
नक्षत्र वन: राजभवन के पास स्थित स्थित नक्षत्र वन पार्क 2003 में बनाया गया था. यह 40 से ज्यादा चुनिंदा औषधीय पौधों के लिए चर्चित है. इसके अलावा मनमोहक गार्डन, कृत्रिम रूप से बनाई गई पहाड़ी, छोटे और सुंदर वाटरफॉल और आकर्षक म्यूजिकल फाउंटेन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं. बच्चों के मनोरंजन के लिए अलग से खास चिल्ड्रेनंस पार्क है.
रॉक गार्डन: रांची में रॉक गार्डन को शहर के साथ-साथ राज्य के सबसे अधिक देखी जाने वाली जगहों में से एक माना जाता है. गार्डन गोंडा हिल के चट्टानों से बना हुआ है. बगीचे में दो किनारों के साथ लोहे की छड़ी से बना झूला है. मूर्तियों और झरने के विभिन्न रूप इस जगह की सुंदरता में जोड़ते हैं. यहाँ रोज़ लगभग 500 से हज़ार लोग आते हैं. टिकट 30 रुपए है.
कांके डैम पार्क: 8 स्क्वार किलो मीटर में फैला कांके डैम पार्क सनसेट के नज़ारे के लिए बेहद खास माना जाता है. फूल-पौधों के बीच डैम के किनारे बैठकर मन को शांति मिलती है. यहां हर रोज़ क़रीब 5000 लोग आते हैं. इसमें 400 मीटर के ट्रैक पर मॉर्निंग वॉक करने वाले भी शामिल हैं.
चिल्ड्रन पार्क मोरहाबादी: करीब दो एकड़ में फैला हुआ मोरहाबादी स्थित चिल्ड्रेन पार्क जनवरी 2018 में शुरू हुआ. इसके सौंदर्यीकरण पर नगर निगम ने 1.38 करोड़ की राशि खर्च की है. पार्क में ओपेन जिम, बच्चों के मनोरंजन के लिए शेर, ऊंट व जिराफ की कई कलाकृतियां, फाउंटेन, एक कैफेटेरिया, टहलने के लिए 1600 मीटर लंबा ट्रैक है. इसके अलावा पार्क के अंदर 160 से ज्यादा पेड़ और रंग-बिरंगे फूल व पौधे लगे हुए हैं.
Recent Comments