Ranchi- झारखंड हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में पूर्व सीएम हेमंत को अपने चाचा राजा राम सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दी है. लेकिन  उनकी यह यात्रा महज कुछ घंटों की होगी, और इसके साथ ही उन्हे मीडिया से बातचीत करने की अनुमति भी नहीं होगी. यहां ध्यान रहे कि अपने बड़े चाचा की मौत के बाद पूर्व सीएम हेमंत की ओर से पीएमएलए कोर्ट से श्राध कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति की मांग की गयी थी, लेकिन पीएमएलए कोर्ट ने यह कहकर याचिका को खारिज कर दिया था कि राजा राम सोरेन श्राध कार्यक्रम को संपन्न करवाने के लिए राजा राम सोरेन के बेटे हैं. खुद हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन हैं, इस हालत में उस कार्यक्रम में उनका शामिल होना अनिवार्य नहीं है, और इस आधार पर उन्हे कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमित नहीं दी जा सकती.लेकिन अब झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन की ओर से दायर प्रोविजनल बेल को खारिज करते हुए श्राध कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दी है.

चंद घटों की मुलाकात और हो सकता है खेल

हालांकि मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी गयी है. यहां यह भी बता दें कि पूर्व सीएम हेमंत की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भी अंतरिम जमानत की याचिका लगायी गयी है, वहां भी उस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है, कोर्ट ने दोनों पक्षों से कई जानकारियों  की मांग की है, जल्द ही इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आ सकता है. वैसे हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद इतना तो साफ हो गया है कि छह मई को झामुमो कार्यकर्ताओं के पास अपने नेता से संवाद करने का अवसर होगा और इस चंद घंटों में भी हेमंत महागठबंधन के नेताओं को कई दिशा निर्देश दे सकते हैं.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं 

“विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है” पीएम मोदी दौरे के पहले कल्पना सोरेन का तीर

Big Update : रांची में PM मोदी का रोड शो कल, सांसद संजय सेठ की खुली किस्मत, दूसरी पारी की गारंटी

LS POLL 2024-अन्नपूर्णा के नामांकन में केशव प्रसाद मौर्या की मौजूदगी, कोयरी-कुशवाहा वोटों पर भाजपा की नजर!

LS Poll 2024- कालीचरण के 'काला जादू' में डूबने जा रहा भाजपा का सितारा या खूंटी की रणभूमि में 'अर्जुन रथ' अविजय

Big Update : ढीला पड़ा प्रशासन का पैतरा ! गिरफ्तारी के बाद टाईगर जयराम को मिली सभा की अनुमति, हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच वापस लौटी रांची पुलिस