मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ बदमाशों कब किसको गोली मार दे कहा नहीं जा सकता है. बुधवार को दिनदहाड़े जिले के सबसे सुरक्षित इलाको में बी एम पी 6 के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने वीनेश पोद्दार जो हार्डवेयर कारोबारी है को गोली मार दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मिठनपुरा थाना पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए विनेश को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बावन बीघा निवासी श्याम पोद्दार के पुत्र वीनेश पोद्दार मक्खन साह चौक से नाश्ता का सामान खरीद कर घर जा रहा था. इसी दौरान अचानक BMP 6 के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी. हालांकि गोली मारने का क्या कारण था यह अबतक साफ नहीं है. विनेश कि दादी सीता देवी ने बताया कि विनेश कि किसी से कोई विवाद नहीं है. वही मौके पर पहुंची नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि पुलिस विभिन्न प्रकार से जांच पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल घायल की स्थिति ठीक है गोली निकाल दी गई है.