टीएनपी डेस्क: छत्तीसगढ़ के बस्तर में 22 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना आ रही है. कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षाबलों की ओर से जारी ऑपरेशन में 22 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.बता दें कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी नक्सलियों का गढ़ मानी जाती है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह से शुरू हुए इस मुठभेड़ में अभी तक 22 नक्सलियों के शव मिलने का दावा किया जा रहा है.
इधर, डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवानों की की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है. दावा किया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. ऑपरेशन को लेकर दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह लगातार नजर बनाए हुए हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ के एडीजी (नक्सल ऑप्स) विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ के आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लगातार जारी है.
Recent Comments