बोकारो: आज झारखंड के 6 जगहों पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगा. बोकारो के दो जगहों को मॉक ड्रिल अभ्यास के लिए चयन किया गया है. इसी कड़ी में जिले के गोमिया स्थित आईईएल को मॉक ड्रिल अभ्यास के लिए चयन किया गया है.
शाम के चार बजे से होना है मॉक ड्रिल का अभ्यास
इसी तैयारी को लेकर गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो, स्थानीय थानाप्रभारी सहित अन्य अधिकारियों ने मॉक ड्रिल अभ्यास स्थल का जायजा लिया.
मॉक ड्रिल अभ्यास कराने का उद्देश्य
सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल अभ्यास का उद्देश्य आम नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों (युद्ध, हमले,दंगे, प्राकृतिक आपदा आदि)में किसी भी तरह के उत्पन्न हुए संकट के लिए तैयार करना होता है. इसके तहत यह समझना होता है कि विभिन्न विभागों से सहयोग लेकर आम नागरिकों को इन विपरीत हालातों से कैसे निपटना है.
इस सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल अभ्यास के तहत हवाई हमले के चेतावनी वाले सायरन (एयर रेड सायरन) बजेंगे. नागरिकों के साथ साथ छात्रों को आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग, ब्लैकआउट स्थितियों का अभ्यास, सभी नागरिकों के घरों में मोमबत्ती, टॉर्च, प्राथमिक चिकित्सा सामाग्री, कुछ आवश्यक नगदी रखने की सलाह सहित आदि तरह के अभ्यास कराए जाएंगे.
बोकारो, गोमिया से संजय कुमार की रिपोर्ट,
Recent Comments