टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हर कोई भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा था. अब जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों पर हमला कर 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है. इस हमले के बाद अब पाकिस्तान बौखलाया हुआ नजर आ रहा है. वहीं, पाकिस्तानी सितारे भी भारत की इस प्रतिक्रिया पर जहर उगलते नजर आ रहे हैं. हानिया आमिर से लेकर माहिर खान तक की तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं.

इन दोनों पाक्स्तानी एकट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी और भारत विरोधी बयानबाजी की है. हानिया ने इस हमले को कायरतापूर्ण और शर्मनाक बताया है.हानिया आमिर ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर कीं. पहली में उन्होंने लिखा, कायरता. दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा, मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं बस बहुत गुस्से में हूं, दुखी हूं और दिल टूटा हुआ है.

एक बच्चे की जान चली गई. परिवार बिखर गए. और यह किस लिए है. इस तरह से किसी की रक्षा नहीं की जाती. यह सरासर क्रूरता है. आप ऐसे मासूम लोगों पर बम गिराकर इसे रणनीति नहीं कह सकते. यह आपकी ताकत नहीं है. यह कायरता है. हम तुम पर नज़र रख रहे हैं.

वहीं हानिया आमिर द्वारा शेयर की गई दूसरे पोस्ट के स्टोरी में लिखा है, “मैंने किसी भी पाकिस्तानी को पहलगाम हमले का जश्न मनाते नहीं देखा, लेकिन अनगिनत भारतीय ट्विटर पर निर्दोष लोगों की मौत का जश्न मना रहे हैं.”

अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे- माहिरा खान

हनिया आमिर के अलावा पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर अपना गुस्सा जाहिर करती नजर आईं. माहिरा ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "गंभीर रूप से कायरतापूर्ण. अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सद्बुद्धि आए. आमीन."