खगड़िया(KHAGARIA): खगङिया में निगरानी की टीम ने अलौली अंचल के राजस्व कर्मचारी को बीस हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी का नाम सुरेन्द्र सिंह है. दाखिल खारिज के नाम पर राजस्व कर्मचारी सुरेन्द्र सिंह पहले एक लाख रुपये घुस मांग रहे थे उसके बाद फिर बीस हजार रुपया पर बात बनी जिसके बाद शिकायत कर्ता ने निगरानी बिभाग पटना को शिकायत किया.

 निगरानी टीम ने किया गिरफ़्तार 

निगरानी टीम ने आज बीस हजार रुपये घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.बताते चले की राजस्व कर्मचारी सुरेन्द्र सिंह चार महीना के बाद रिटायर्ड करने बाले थे लेकिन उससे पहले ही वह निगरानी के हत्थे चढ गए.