टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  भारतीय क्रिकेट में कप्तानी को लेकर जारी विवाद के बीच विराट कोहली ने बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है. विराट कोहली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने वनडे खेलने से आराम नहीं मांगा है, मैं वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार हूं. मेरे बारे में झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. विराट कोहली का यह बयान तब आया जब ऐसी खबरें आ रही थी कि विराट रोहित की कप्तानी में वनडे नहीं खेलना चाह रहे हैं. विराट कोहली ने अपनी वनडे कप्तानी छीने जाने पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि उन्होंने सेलेक्टर्स को कहा था कि वे वनडे और टेस्ट की कप्तानी करना चाहते हैं, पर उन्हें बिना बताए सेलेक्टर्स ने ये फैसला लिया है.

विराट ने छोड़ी थी टी-20 क्रिकेट की कप्तानी

बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप के बाद विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि वो वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं. इसके बाद बीसीसीआई ने चौंकाते हुए उन्हें वनडे क्रिकेट की कप्तानी से भी आजाद कर दिया और ये जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर दे दी. साउथ अफ्रीका सीरीज के ठीक पहले रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह प्रियंक पांचाल को मौका दिया गया है. रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद खबर आ रही थी कि विराट कोहली भी टेस्ट सीरीज के बाद आराम चाहते हैं जिसका मुख्य कारण ये है कि वो रोहित शर्मा की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं. मगर, अब विराट कोहली ने इन सभी विवादों पर सबके सामने अपनी बात रखी है.