टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एशेज सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काफी जोश से भरे पड़े हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. दूसरे मैच के ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स मैच से बाहर हो गए हैं. कमिन्स कोविड संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे जिसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है. पैट कमिन्स के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में दी गई है. बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद स्मिथ पहली बार कप्तानी करने उतरेंगे. स्टीव की कप्तानी को लेकर पैट कमिन्स ने भी ट्वीट कर स्मिथ को बधाई दी है. कमिन्स ने ट्वीट किया है कि टेस्ट मैच से बाहर होने पर दुख हो रहा है लेकिन स्मिथ को वापस ग्रीन कैप में मौका मिलने से काफी इक्साइटेड हूं. वह काफी मेहनती और स्किल से भरपूर खिलाड़ी है.
बता दें कि 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर बॉल टैंपरिंग स्कैन्डल के बाद स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया गया था. इसके साथ ही उन पर एक साल का प्रतिबंध भी लगाया गया था. इस स्कैन्डल के बाद पहली बाद स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नजर आएंगे.
Recent Comments