टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लंबे समय बाद पाकिस्तान की धरती पर कोई क्रिकेट सीरीज खेला जा रहा था, इस पर भी अब कोरोना ने ब्रेक लगा दिया है. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पाकिस्तान की धरती पर खेला जा रहा वनडे सीरीज कोरोना के कारण जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है. बता दें कि वेस्टइंडीज के टीम में कई खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. सीरीज का आखिरी टी-20 मैच कल खेल गया. तीन खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी किसी तरह इस मैच को कराया गया. इस मैच के खत्म होने के बाद दोनों बोर्ड ने वनडे सीरीज को स्थगित करने का फैसला लिया है. अब वनडे सीरीज अगले साल जुलाई महीने में होगा. कराची में वेस्टइंडीज के कैम्प में कुल 9 सदस्य कोरोना पाॅज़िटिव पाए गए हैं. जिसमें 5 खिलाड़ी शामिल हैं. बता दें कि पाकिस्तान लंबे समय से क्रिकेट मैच होस्ट करने की कोशिश कर रहा है. 2009 में श्रीलंका टीम पर हमले के बाद से पाकिस्तान में यह पहली सीरीज हो रही थी. इससे पहले न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में सीरीज खेलने से मना कर चुकी थी. ऐसे में ये पाकिस्तान के लिए ये सीरीज बहुत अहम है.