टीएनपी डेस्क(TNP DESK) :  इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपने क्रिकेट कैरियर में नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है. क्रिकेट इतिहास में एक साल में 1600 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले जो रूट चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. जो रूट ने यह कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे मैच में हासिल किया है. जो रूट 2021 में जबरदस्त फोरम में नजर आए हैं. एशेज सीरीज के पहले रूट ने इस साल 12 टेस्ट मैचों में 66.13 की औसत से 1455 रन बनाए थे. इसमें 6 शतक भी शामिल हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एशेज़ सीरीज के दो टेस्ट मैचों में रूट ने अब तक अच्छी पारी खेली. पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 89 रनों की पारी खेली वहीं दूसरे टेस्ट में उन्होंने 62 रन बनाए. पहले मैच में 89 रन बनाने के बावजूद रूट ऑस्ट्रेलिया जमीन पर अपने पहले टेस्ट से चूक गए. इन दो मैचों में अपनी पारी की बदौलत उन्होंने एक कैलंडर ईयर में 1600 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इसके साथ ही रूट ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

मोहम्मद यूसुफ के नाम दर्ज है एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकार्ड

एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकार्ड पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ के नाम दर्ज है जिन्होंने 2006 में 1,788 रन बनाए हैं. वहीं वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स ने 1976 में 1,710 रन बनाए थे. इन दोनों के अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 2008 में 1,656 रन बनाए थे. एशेज सीरीज का तीसरा मैच इसी साल होना है. ऐसे में रूट के पास मौका है कि वो एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड तोड़ सके.