टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले सीरीज का आनंद दर्शक नहीं उठा पाएंगे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर पाबंदी होगी. इस बात की जानकारी क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दी. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज इसी रविवार से शुरू हो रही है. वहीं टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेला जाना है.
साउथ अफ्रीका बोर्ड ने अपने एक बयान में कहा है कि बिना दर्शकों के मैच कराने का फैसला बीसीसीआई की सहमति के बाद ही ली गई है. साउथ अफ्रीका में पिछले हफ्ते से ज्यादा संख्या में लोग कोविड से संक्रमित हो रहे हैं. ओमीक्रॉन वरियेंट के कारण माना जा रहा है ये साउथ अफ्रीका में कोविड की चौथी लहर है. ऐसे में बायो-बबल में रहने के बावजूद भी खिलाड़ियों के लिए बोर्ड कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है जिसके बाद स्टेडियम में दर्शकों की पाबंदी का फैसला लिया गया.
Recent Comments