टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अमेजन प्राइम वीडियो ने 20 दिसम्बर को घोषणा की है कि वे विशेष रूप से क्रिकेट मैचों की स्ट्रीमिंग शुरू करेगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ साझेदारी की घोषणा की है. इसके साथ ही जनवरी 2022 से मैचों को लाइवस्ट्रीम भी करने की बात अमेजन ने कही है.

बता दें कि अमेजन एक प्रमुख क्रिकेट बोर्ड से विशेष मैच- स्ट्रीमिंग अधिकार प्राप्त करने वाली भारत की पहली स्ट्रीमिंग सेवा बन गई है. 
भारत के दर्शक अब पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के अगले साल न्यूजीलैंड के दौरे भी देख सकेंगे. अमेजन ने बताया कि वे अपने प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर 1 जनवरी 2022 से शुरू होने वाले क्रिकेट मैचों को लाइव स्ट्रीम करेगा. दर्शक सर्च बार में  “न्यूजीलैंड  क्रिकेट” खोज सकते हैं. मैच को वेबसाइट, मोबाईल एप, स्मार्ट टीवी, फायर टीवी स्टिक पर स्ट्रीम किया जाएगा. नवंबर 2020 में विडिओ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय पुरुष और महिला क्रिकेट मैचों को स्ट्रीम करने के लिए एक multiyear contract साइन किया था. स्ट्रीम होने वाला पहला मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज होगा. भारतीय दर्शक प्रत्येक सुबह 3:30 से टेस्ट मैच देख सकते हैं. प्राइम वीडियो में कई तरह के क्रिकेट से संबंधित programs और पिछले मैच के कुछ highlights भी दिखाए जाएंगे.

रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क