टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आगामी अंडर 19 विश्व कप को लेकर वेस्टइंडीज ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. अंडर 19 वर्ड कप इस बार वेस्टइंडीज में ही खेला जाएगा. अंडर 19 पुरुष वर्ड कप में वेस्टइंडीज ने बरनबास महा को कप्तान बनानाय है. वेस्टइंडीज टीम में कप्तान बरनबास महा, बोइओ रे ,सिगो केली ,मैकल्म अपोरो, टौआ बो ,रायान एनी ,एयू ओरु ,कटेनालकी सिंगी, क्रिस्टोफर किलापत,जुनियर मोरिया ,पीटर करोहो ,पैट्रिक नू रसन ,केवो, करोहो केवो ,कारिकों समेत अन्य शामिल है. वेस्टइंडीज पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप के 14 वें  संस्करण की मेजबानी करेगा. विश्व कप में 16 टीम भाग लेगी जिसमे 48 मैच होंगे. अंडर 19 वर्ड कप से कई बड़े खिलाड़ी भी उभरेंगे. वेस्टइंडीज ने टीम की घोषणा अमीनी पार्क ग्राउन्ड में की है. सभी टीम को चार भागों में बांटा गया है. इसका फाइनल मैच पांच फरवरी 2022 को सर विवियन  रिचर्ड क्रिकेट ग्राउन्ड में खेला जाएगा.