टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - भारतीय क्रिकेट टीम के आफ स्पिनेर हरभजन सिंह आज अपने करियर से जुड़ा बड़ा फैसला ले सकते हैं. सूत्रों की मानें तो हरभजन सिंह क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास ले सकते हैं.
बता दें कि 350 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हरभजन आगे क्या करेंगे, ये अभी तय नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वे राजनीति में भी जा सकते हैं. कुछ दिनों पहले ही पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भज्जी से मुलाकात की थी. तब से उनके कांग्रेस में शामिल होने और पंजाब में चुनाव लड़ने की बातें सामने या रही हैं. वहीं कहा जा रहा है कि हरभजन सिंह रिटायरमेंट के बाद किसी आईपीएल टीम के बतौर सपोर्ट स्टाफ जुड़ सकते हैं. इसके साथ ही उनके बारे में में कहा जा रहा है कि वे 41 साल के हो गए हैं. यही कारण है कि उन्होंने संन्यास लेने का फैसला लिया है. बता दें कि बीते दिनों हरभजन सिंह का नाम चर्चा में था, जब ये सामने आया था कि वे भाजपा पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि तब भज्जी ने इस खबर फर्जी बताया था. उनके सन्यास लेने की बात को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. इस बीचज अब देखना होगा कि वे आज क्या फैसला लेते हैं.
रिपोर्ट: समीक्षा सिंह, रांची डेस्क
Recent Comments