टीएनपी डेस्क (TNPDESK) भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में हरभजन ने इशारों में कहा कि अब नयी पारी की शुरुवात करेंगे. इसके बाद से यह कयास लगाया जा रहा है कि वह राजनीति की ओर अपना रुख कर सकते हैं. हाल ही के दिनों में हरभजन सिंह की मुलाकात पूर्व क्रिकेटर सह पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से हुई थी. इसके बाद यह चर्चा गर्म है कि हरभजन कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. मगर इसकी घोषणा आधिकारिक तौर पर हरभजन ने अभी तक नहीं किया है.
शुक्रवार को भज्जी ने की थी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा
हरभजन सिंह ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा किया था. हरभजन सिंह का 25 वर्ष का सफर बहुत अच्छा रहा. उन्होंने अपने बोलिंग से भारत को कई सीरीज में जीत दर्ज कराई है. 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट, 236 वनडे में 269 विकेट और 28 टी 20 मैच में 25 विकेट झटकने का रिकार्ड हरभजन के नाम दर्ज है. क्रिकेट के सफर में भज्जी का बेहतर प्रदर्शन रहा. अब अगर वह राजनीति की ओर अपना रुख करते हैं,तो राजनीति सफर कैसा होगा, यह आगे ही पता चल पाएगा.
Recent Comments